श्रीलंका: विपक्षी नेता का दावा

एसजेबी सांसद और मुख्य विपक्षी सचेतक लक्ष्मण किरीला ने कहा, हर कोई देखेगा कि अगले सप्ताह हमारे पास बहुमत होगा। उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और उसके बाद सांविधानिक सुधार होने चाहिए।
श्रीलंका के विपक्षी दल एसजेबी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी राजपक्षे परिवार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अगले सप्ताह संसद में बहुमत साबित कर देगी। इस बीच देश में दवाओं के दाम 40 से 60 फीसदी तक बढ़ाने का एलान किया गया है।
बता दें कि देश पहले ही ईंधन और जरूरी वस्तुओं की महंगाई से जूझ रहा है। इस बीच, श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्री चन्ना जयसुमना ने एक विशेष गजट आदेश जारी करते हुए दवाओं के दाम में नाटकीय ढंग से बढ़ोतरी कर दी है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर और अधिक बोझ पड़ेगा। उधर, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने अंतरिम सरकार बनाने के लिए 225 सदस्यीय संसद में 113 सांसदों का समर्थन हासिल कर विपक्ष से बहुमत दिखाने की चुनौती दी है। एसजेबी सांसद और मुख्य विपक्षी सचेतक लक्ष्मण किरीला ने कहा, हर कोई देखेगा कि अगले सप्ताह हमारे पास बहुमत होगा। फिलहाल यह नहीं बताऊंगा कि हम इसे कैसे करने जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और उसके बाद सांविधानिक सुधार होने चाहिए।