हमजा ने ली पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज शरीफ ने शनिवार को देश के सबसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र पंजाब प्रांत की कमान संभाल ली। जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में उनके वंश की पकड़ और मजबूत हो गई है।
पंजाब के सीएम पद के लिए हफ्तों के गतिरोध के बाद शनिवार को हमजा शहबाज शरीफ ने देश के सबसे अमीर,सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली प्रांत पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला।
गौरतलब है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (PML-Q) के प्रत्याशी परवेज इलाही और विधानसभा में विपक्ष के नेता हमजा शहबाज के बीच सीएम पद के लिए मुख्य मुकाबला था। हमजा पाकिस्तान के नवनियुक्त पीएम शहबाज शरीफ के पुत्र हैं। इससे पहले इमरान खान के करीबी उस्मान बुजदार सीएम थे। वह 2018 में सीएम बने थे, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के पतन के साथ ही उनकी भी बिदाई हो गई थी।