मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किए: जावड़ेकर

मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किए: जावड़ेकर
Spread the love

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का देशभर में विरोध हो रहा है। दिल्ली में भी लोगों ने इसका काफी विरोध किया। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किए हैं। हम यह सब काम दिल्ली की जनता तक ले कर जाएंगे और अगले पांच साल में क्या काम करेंगे वो भी जनता तक ले कर जाएंगे। जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली में सीएए के मुद्दे पर हिंसा आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस द्वारा फैलाया गया। आप के विधायक अमंतुल्ला खान ने दंगे भड़काने के लिए बयान दिया जिससे दिल्ली का माहौल खराब हुआ। लेकिन अब दिल्ली और देश की जनता इनकी राजनीति को समझ गई है इसलिए अब दिल्ली में शांति है। सीएए किसी धर्म के खिलाफ नहीं है यह बात सबको समझ आ गई है। आप और कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले दिल्ली का माहौल हम इनको खराब नहीं करने देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, दिल्ली में फॉगिंग और प्रशिक्षण एमसीडी ने किया जिसका परिणाम हुआ की डेंगू कम हुआ। एमसीडी चुनाव से पहले आप कहती थी की भाजपा को वोट दिया तो डेंगू फैलेगा। अब कम हुआ तो झूठा क्रेडिट लेने आ गई दिल्ली सरकार। अनधिकृत कॉलोनी पर भी झूठा प्रचार कर रही है आ सरकार। जबकि यह कानून दोनो सदन में पास होकर राष्ट्रपति जी की मंजूरी के बाद कानून बन गया लेकिन आप इस मुद्दे पर भी लोगों को भ्रमित करने से बाज नहीं आ रही।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!