दिल्ली फैक्ट्री लगी आग, धमाके से ध्वस्त हुई इमारत

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई और जोरदार धमाके की वजह से पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। इमारत के मलबे में कितने लोग फंसे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके चलते फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए। तड़के आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग ही धराशायी हो गई। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में कुल 35 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना मिली थी।