दिल्ही में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय राजधानी के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में बुधवार देर रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजकर 38 मिनट पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली और दमकल विभाग की 30 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर गुरुवार सुबह आठ बजे काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इमारत में किसी के फंसे होने की आशंका को दूर करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आग भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर फैली। बीते एक महीने के दौरान दिल्ली में आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं और इनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते साल दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई थी जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई। अनाजमंडी की आग के बाद दिल्ली के कई और इलाकों में भी आग लगी और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अनाजमंडी स्थित फैक्टरी अग्निकांड को लेकर एफएसएल की साइट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार आग इमारत की दूसरी मंजिल पर सब-मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। वहां आग लगने के बाद लपटें उपर की ओर बढ़ीं और छठी मंजिल तक पहुंच कर विक्राल हो गई। दिल्ली पुलिस को हाल ही में मिली एफएसएल की साइट रिपोर्ट में फिलहाल इस पूरी घटना का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने सभी विभागों को जल्द रिपोर्ट देने के लिए पत्र लिखा है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एफएसएल की साइट रिपोर्ट पिछले सप्ताह मिली है। रिपोर्ट डेढ़ पेज की है।