ओडिशा सीएम पटनायक ने केजरीवाल को दी चुनाव में जीत की बधाई

भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को बधाई दी। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक ने ट्वीट किया, अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को दिल्ली के चुनाव में तीसरी बार जीत की बधाई। आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
बीजद प्रवक्ता पी के देब ने भी केजरीवाल को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही हैं, इसीलिए जनता ने क्षेत्रीय दलों को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी राजनीति में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत होंगी।