सांसद की स्वेच्छानुदान निधि से होशंगाबाद जिले के 46 हितग्राहियों को 1 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
होशंगाबाद क्षेत्र के सांसद श्री उदय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिले के 46 हितग्राहियों को कुल 1 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हितग्राहियों को इलाज के लिए 5-5 हजार एवं शेष 35 हितग्राहियों को ईलाज, शिक्षा आदि के लिए 4-4 हजार रूपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है।