एन्टी माफिया अभियान के तहत मुक्त कराई गई जमीनों पर भूमि शासकीय है के बोर्ड लगाएं

एन्टी माफिया अभियान के तहत मुक्त कराई गई जमीनों पर भूमि शासकीय है के बोर्ड लगाएं
Spread the love
  • कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर

एन्टी माफिया अभियान के तहत जो शासकीय भमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है उन सभी स्थानों पर बोर्ड लगाकर शासकीय भूमि लिखा जाए। इसके साथ ही नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पम्प तथा मैरिज गार्डनों को जो अनुमति दी गई है उनमें नजूल की अनुमति है कि नहीं इसकी भी जांच की जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के राजस्व अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ एन्टी माफिया अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि एन्टी माफिया अभियान के तहत जिले में प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाए। अभियान के तहत शासकीय भूमि से जो अतिक्रमण हटाया जाए वहां पर भूमि शासकीय है का बोर्ड भी अनिवार्यत: लगाया जाए।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा गत वर्षों में स्कूल, कॉलेज पेट्रोल पम्प आदि को जो अनुमतियां दी हैं उनमें डायवर्सन की अनुमति एवं टैक्स जमा हुआ है कि नहीं इस बात की भी जांच की जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम के साथ-साथ तहसीलदार के न्यायालय से भी जो आदेश पारित होते हैं उनका अमल सुनिश्चित किया जाए। पटवारी अभिलेखों में अंकित करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर उसका पालन भी सुनिश्चित करें। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस बार की समीक्षा अवश्य करें और आदेशों पर अमल सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने राजस्व वसूली के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। बड़े बकाएदारों से वसूली सख्ती के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लिए आवश्यक हो तो जब्ती और कुर्की की कार्रवाई भी की जाए। सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के 20 – 20 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उनसे प्राथमिकता से वसूली करें। वसूली के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित राजस्व अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में नालों के ऊपर के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व सभी नालों को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में सीएम हैल्पलाइन, जन-सुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की शिकायतों को पंजीबद्ध कर निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि एन्टी माफिया अभियान के तहत जो जमीनें मुक्त कराई गई हैं उन पर शासकीय मैरिज गार्डन निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएं। इन भूमियों पर शासकीय मैरिज गार्डनों का निर्माण कर संचालन किया जायेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!