कमलनाथ कल 17 मार्च को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करें – राज्यपाल

भोपाल
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र भेजकर कमलनाथ सरकार को कल 17 मार्च, मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं पत्र में राज्यपाल ने लिखा की अगर कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट नहीं कराती तो यह माना जाएगा कि सरकार को बहुमत प्राप्त नहीं है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सत्र शुरू होते ही राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण होने के पश्चात सदन फ्लोर टेस्ट होना था। जिसमें कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करना था, ऐसा न करते हुए विधानसभा सभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति द्वारा सत्र स्थगित किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट न कराने के कारण दर्शाते हुए एक पत्र लिखा गया।
जिसमें मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट न कराने के बहाने आना-कानी करते नजर आए। कमलनाथ द्वारा दर्शाए गए आधारहीन कारणों पर राज्यपाल ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आप संवैधानिक एवं लोकतंत्रीय मान्यताओं का सम्मान करते हुए कल 17 मार्च, बहुमत साबित करें।