कोरोना के खौफ से घरों में कैद हुए 6000 परिवार

कोरोना के खौफ से घरों में कैद हुए 6000 परिवार
Spread the love

नोएडा

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा पर अब कोरोना का खौफ हावी हो चला है। दो मरीजों को कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। इन दोनों सोसाइटियों के अलावा इन्ही से सटी एक अन्य सोसाइटी के छह हज़ार परिवार दहशत में आ गए हैं। इन परिवारों के लोग घरों में कैद हो गए हैं और उनमें अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता साफ नजर आ रही थी, वह स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और एओए के पदाधिकारियों से भिड़ते हुए नजर आए।

नोएडा के सेक्टर-78 में स्थित निंबस हाइड पार्क सोसाइटी में बीस से अधिक टावरों में 2100 परिवार रहते हैं। इसी सोसाइटी के एच ब्लाक टावर में रहने वाले एक युवक को कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई थी। जिसका पता दिन निकलने के साथ ही जैसे-जैसे लोगों को चला उनका खौफ बढ़ता गया और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और सोसाइटियों के पदाधिकारियों से तीखी नोंक-झोंक करते हुए इसको लेकर नाराजगी भी जतायी कि दोपहर तक भी इस पूरी सोसाइटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान क्यों नहीं चलाया गया और कोरोना पीड़ित व्यक्ति के साथ रहने वाली महिला को अभी तक अस्पताल में क्यों नहीं रखा गया है।

इसके अलावा सेक्टर-100 स्थित लोटर स्पेशिया सोसाइटी में रहने वाली एक महिला को भी कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद यहां पर रहने वाले वाले करीब 1200 परिवारों में इसको लेकर दहशत थी और वह डरे हुए नजर आ रहे थे, इसी से सटी लोट्स बुलबर्ड सोसाइटी में भी करीब 2700 परिवार रहते हैं और दोनो के बीच में एक छोटी सी दीवार है। दोनो सोसाइटी के लोगों को आपस में खासा आना-जाना है और गेट भी बराबर में होने के कारण कोरोनो को लेकर यह परिवार भी चितिंत थे। इन सोसाइटियों में भी बाहर के लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!