कोरोना के चलते 1 महीने तक BJP किसी भी आंदोलन में नहीं होगा शामिल: नड्डा

नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में बुधवार सुबह तक 147 मामले सामने आए हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी तरह के आंदोलन, धरने और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कोरोना के कारण पार्टी के सभी सदस्यों से किसी भी प्रकार के आंदोलन, धरना, प्रदर्शन से बचने के लिए कहा। इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने फैसला किया है कि अगले 1 महीने तक पार्टी किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी।
नड्डा ने आगे कहा, अगर हमें कोई जानकारी देने होगी तो पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञापन के रूप में इसे जारी करेंगे।’ बीजेपी की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।