कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा बरती जा रही है पूरी सावधानी
- कम हो गए पर्यटक
दीव
विश्वभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे भारत भी बचा नहीं है। कोरोना वायरस से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। कोरोना का डर दीव में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है। कोरोना से फैले भय को देखते हुए दीव जिला कलेक्टर श्रीमती सलोनी राय ने आदेश जारी किया गया है। जिसमें दीव की दोनों चेकपोस्टों पर आरोग्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों में शर्दी, खांसी, बुखार तथा प्रेशर की जांच डिजिटल थर्मामीटर से की जा रही है।
किसी प्रवासी में शंकास्पद लक्षण पाए जाने पर उसे तत्काल अस्पताल रेफर किया जा रहा है। इसी प्रकार कोरोना वायरस को लेकर दीव में आने वाले पर्यटकों का एयरपोर्ट पर तथा जलेस क्रूज शिप में भी आने वाले पर्यटकों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। हालांकि एक महीना के लिए जलेस शिप के दीव आगमन पर रोक लगा दी गई। 31 मार्च तक दीव की सभी स्कूलों में आईटीआई, ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी वगैरह को बंद करने का आदेश दिया गया है।
दीव में 144 धारा लागू की गई है। जिससे सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है। दीव की दहशत से बीच तथा घूमने लायक स्थलों, होटलों में भी प्रवासियों की संख्या में कमी आई है। दीव में अभी तक कोरोना का कोई पोजिटीव केस नहीं मिला है। लेकिन इसकी रोक के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। कोरोना पीडि़तों के बारे में जानकारी तथा मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 भी जारी किया गया है।