नवाचारों के साथ ग्रामीणों और श्रमिकों को जागरूक कर रहे हैं प्रशिक्षित स्वच्छाग्राही

नवाचारों के साथ ग्रामीणों और श्रमिकों को जागरूक कर रहे हैं प्रशिक्षित स्वच्छाग्राही
Spread the love

छिन्दवाड़ा
नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से बचाव और संक्रमण रोकने का एकमात्र रामबाण उपाय लोगों की जागरूकता है। इस जागरूकता के लिये कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले के स्वच्छाग्राही सक्रिय कार्यकर्ता नवाचारों के साथ ग्रामीणों और श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है जिसने जूम एप के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सक्रिय स्वच्छाग्राही कार्यकर्ताओं को शौचालय का उपयोग, सामुदायिक स्वच्छता और हाथ धुलाई की जागरूकता के साथ कोविड-19 की जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया है।
इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद सभी स्वच्छाग्राही कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों में जाकर मनरेगा, आवास योजना आदि निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के साथ ही ग्रामीणजनों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, समय-समय पर हाथ धोने, स्वच्छता को अपनाने आदि की सीख दे रहे है। इस सीख से ग्रामीणों और मजदूरों में उत्साह दिखाई दे रहा है और वे स्वच्छता, सामाजिक दूरी, हाथ धुलाई आदि के उपायों को अपना रहे हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में प्रशिक्षित स्वच्छाग्राही प्रत्येक ग्रामवार/वार्डवार ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ कोविड-19 के लक्षण और उससे बचाव के उपायों को नये नवाचारों के साथ बता रहे है। साथ ही उन्हें शौचालय के उपयोग व उनकी मरम्मत, पुताई और देख-रेख, साबुन से हाथ धुलाई आदि के सभी चरणों को समझा रहे है। लोगों को मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ धोने की जानकारी देने के अलावा कोविड-19 महामारी के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से बताकर जागरूक किया जा रहा है।
स्वच्छाग्राही द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणजनों को मास्क का वितरण भी किया जा रहा है जिससे वे मास्क लगा सकें। सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को समझाईश दी जा रही है। साथ ही मनरेगा, आवास योजना आदि निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों को कार्य के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाने और स्वच्छता को अपनाने की सीख दी जा रही है। जागरूकता के इन कार्यो से ग्रामीणजन स्वयं सुरक्षा के उपायों को अपना रहे है और कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिये सभी आवश्यक प्रयत्न कर रहे है।

09-New.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!