22 बसों द्वारा 1210 लोगों को गंतव्य के लिए किया गया रवाना
- घर वापसी से श्रमिकों के चेहरों पर आ रही है मुस्कान
सीहोर : जिले में अन्य राज्यों के श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गृह राज्य की सीमा के लिए रवाना किया गया। श्रमिकों को रवाना करने के पूर्व उन्हें भोजन कराया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही रास्ते के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्णय लिया गया है कि श्रमिक चाहे वह किसी भी प्रदेश के हो पैदल या साईकिल से नहीं जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा उन्हें बस के माध्यम से प्रदेश की सीमा तक पहुंचाया जाएगा।
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में आने वाले श्रमिकों के लिए भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क वितरण सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिले में आने वाले श्रमिकों को प्रशासन द्वारा भोजन कराया जा रहा है तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके पश्चात बसों के माध्यम से श्रमिकों को उनके गृह राज्य की सीमा तक भेजा जा रहा है। श्रमिकों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन द्वारा हमें हमारे गृह राज्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराकर जो मदद की है, उसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे।