जिले में आए 650 से अधिक प्रवासी मजदूर: जिन्हें पहुंचाया जिले के विभिन्न हिस्सों में
दतिया : लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे जिले के 650 से अधिक प्रवासी मजदूर आज जिले की सीमा में पहुंचे। अपने परिवार के साथ आज यहां पहुंचे इन प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा सेवढ़ा, भाण्डेर, इंदरगढ़, भगुआपुरा, गोंदन एवं सीकरी समेत अन्य हिस्सों में 4 बसों से पहुंचाया गया। ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई।