प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कार्यरत विधिक सेवा प्राधिकरण- श्री अमर नाथ

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कार्यरत विधिक सेवा प्राधिकरण- श्री अमर नाथ
Spread the love

बैतूल : अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि नागपुर तथा इंदौर हाईवे पर प्रतिदिन पैदल या अन्य साधनों से अपने घरों की ओर जाने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्प डेस्क शुरू की गई है। इस हेल्प डेस्क का शुभारंभ गुरूवार 21 मई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अमर नाथ द्वारा किया गया।

इस दौरान श्री अमर नाथ ने कहा कि सम्पूर्ण देश में लॉक-डाउन होने के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर तथा अन्य लोग जिले की सीमाओं से होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में प्रवासियों को उनका सफर आसान बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा सूखी खाद्य सामग्री, फल, चप्पलें, ओआरएस, सेनेटरी पेड इत्यादि बांटे जा रहे हैं। इस पांच दिवसीय हेल्प डेस्क में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा स्वैच्छिक सेवाएं दी जा रही है। प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर 15100 की जानकारी दी जा रही है। यदि प्रवासियों को राशन, मेडिकल इत्यादि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वे राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

21.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!