बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोनी सील

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोनी सील
Spread the love

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खोड़ा के बाद अब लोनी में सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है। बुधवार रात से लोनी नगर पालिका क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। बीमारी में लोगों को ही जाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

दिल्ली से जुड़े इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी डोर स्टेप डिलीवरी से की जाएगी। हालांकि इस दौरान बाजार यथावत खुले रहेंगे। दिल्ली में काम कर रहे बैंककर्मी, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोगों को वहीं पर रहना होगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बुधवार को निरीक्षण के बाद सेक्टर स्कीम लागू करने का आदेश जारी किया है।

प्रशासन का तर्क है कि कोरोना 31 से अधिक मामले आने के बाद खोड़ा में अब संक्रमण थम गया है। इससे साफ है कि यहां सेक्टर स्कीम लागू करने का फार्मूला सफल रहा है। इसलिए अब लोनी में संक्रमण को थामने के लिए सेक्टर स्कीम का फैसला लेना पड़ा है। पूरे लोनी क्षेत्र को 8 सेक्टर और चार जोन में बांटा गया है और उसी के हिसाब से मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है।

हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट के साथ एक स्वास्थ्य अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे क्षेत्र का इंसीडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी व सीओ लोनी को बनाया गया है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि लोनी में सेक्टर स्कीम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों की आवाजाही को रोकना है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!