लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें विभाग प्रमुख – कलेक्टर श्री पिथोड़े
- कलेक्टर ने टी-एल बैठक में की विभागवार समीक्षा
भोपाल : कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समयावधि पत्र समीक्षा बैठक में सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामाजिक न्याय, रेशम, लोक सेवा प्रबंधन, होमगार्ड, पेंशन, खेल युवा आदि विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया की वरिष्ठजनों से संबंधित आ रही परेशानियाँ दूर करें। शहर में बनाये गए फीवर क्लीनिक पर पहुँच रहे वरिष्ठजनों और बुजुर्ग व्यक्तियों की समस्याओं को निराकृत करें। लोक सेवा प्रबंधन अपने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। पेंशन विभाग अपने कार्यों में गति लाएं।
कलेक्टर ने खेल युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि लॉक डाउन के दौरान खेल गतिविधियां फिल्हाल बंद हैं। इसके लिए विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लॉक डाउन के विभिन्न कार्यों में लगाई जाये। रेशम विभाग सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकृत करे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़, आपदा जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए होम गार्ड को निर्देशित किया है कि वे सभी तैयारी और आपदा से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएँ पूर्व में ही सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जाये। उन्होंने सभी विभागों के द्वारा अपने काम को 15 दिनों मे पूर्ण किए जाने वाले कामों की लिस्ट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने विभागों के सामान्य कामकाज और उनकी विगत दिनों की उपलब्धियों के संबंध में विभागीय समीक्षा की। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया है कि वार्षिक कार्य योजना का डाटा बनाकर प्रस्तुत किया जाए। विभाग द्वारा क्या-क्या काम किए गए और कोविड-19 में विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार कार्यों का निपटान किया गया और जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश और निर्देशों का पालन करने के लिये किस प्रकार की प्रक्रिया अपनाई गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर की कलम में विभागों द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी ली।