डेंगू मलेरिया की जागरूकता के लिए मलेरिया रथ रवाना

डेंगू मलेरिया की जागरूकता के लिए मलेरिया रथ रवाना
Spread the love

भोपाल : भोपाल शहर में आगामी वर्षा ऋतु के दौरान डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत आज दो मलेरिया रथ रवाना किए गए । संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया कार्यक्रम 2020 के तहत दो रथ जे. के. हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार से रवाना किए गए। इन रथो ने शाहपुरा, कोलार के रहवासी क्षेत्र और बस्तियों में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कोरोना संक्रमण काल में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप घातक सिद्ध हो सकता है।

संभागायुक्त श्री कियावत के मार्गदर्शन में भोपाल शहर में डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली बच्चो को स्वच्छता दूत बनाकर घर में कूलर, गमले, मटके, टायर, छत आदि में जमे हुए पानी को साफ करने और आसपास के क्षेत्रों में आमजनों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के तरीके बताए जा रहे है। इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ, नगर निगम और मलेरिया विभाग द्वारा आपसी समन्वय और सहयोग से आमजनों को साफ सफाई, घर और आसपास मच्छरों के लार्वा ना पैदा होने देने के लिए जागरूक किया का रहा है।

04.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!