सिसोदिया संभालेंगे सत्येंद्र जैन के सभी विभाग

सिसोदिया संभालेंगे सत्येंद्र जैन के सभी विभाग
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनकी विभागीय जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभालेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उनकी अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार सिसोदिया को दे दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक सत्येंद्र जैन बिना पदभार के मंत्री रहेंगे। इससे पहले बुधवार शाम सत्येंद्र जैन दूसरी बार जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तेज बुखार आने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका दो बार टेस्ट हुआ है। बुधवार शाम आई दूसरी टेस्ट रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए। उधर, जैन के पास स्वास्थ्य जैसा बेहद अहम विभाग है, जिसमें इस वक्त सबसे ज्यादा काम है। वहीं, जल विभाग भी उन्हीं के पास है। गर्मी में पानी की सप्लाई सामान्य रखना भी बड़ी चुनौती है। ऐसी हालत में सेहत ठीक होकर आने तक जैन के सभी विभाग सिसोदिया को दिए गए हैं।

सत्येंद्र जैन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना के लक्षण आने के तीन दिन महत्वपूर्ण होते हैं और उनका यह समय निकल चुका है। इसलिए अब चिंता की कोई बात नहीं है। अस्पताल के निदेशक ने बताया कि सत्येंद्र जैन को अभी बुखार बना हुआ है। इसके लिए दवाएं दी जा रही हैं। शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है। उल्लेखनीय है कि तेज बुखार और सांस लेने की शिकायत के बाद सोमवार रात सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!