तीन पुलिस समेत 35 कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन पुलिस कर्मी और एक आईटीबीपी जवान समेत 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें कांगड़ा जिले में 16, सोलन दो, सिरमौर एक, चंबा एक, मंडी दो, और हमीरपुर में तीन पॉजिटिव केस है। सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे। वहीं, पांवटा साहिब में 47 वर्षीय आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित तीन दिन पहले ही श्रीनगर से पांवटा पहुंचा है और होम क्वारंटीन था। जवान का गुरुवार को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। वहीं, चंबा जिले में भी एक पॉजिटिव केस आया है। भरमौर का संक्रमित व्यक्ति हरियाणा के रेवाड़ी से लौटा थ। व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर बालू भेजा जा रहा है।