छात्रवृत्ति घोटाले में अफसर से पूछताछ

250 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से पूछताछ की। जिस अधिकारी से पूछताछ की गई है, वह घोटाले वाली अवधि के दौरान शिक्षा सचिव के पद पर तैनात रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान अफसर द्वारा निजी शैक्षणिक संस्थानों को राशि जारी करने के आदेश से संबंधित सवाल पूछे गए। इसके लिए अधिकारियों ने प्रश्नावली तैयार की थी जिससे एक-एक कर सवालों पर अधिकारी से जवाब लिए गए।