मुख्यमंत्री का पीएसओ बन महिला अधिकारी को धमकाया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सचिवालय का कार्यालय एक बार फिर विवादों में हैं। सचिवालय में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक निजी सचिव, निजी सहायक और एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें करूणामूलक आधार पर दी जाने वाली नौकरी के लिए एक आवेदन को प्राथमिकता देने का दबाव बनाया है।
शिकायत में महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया है कि दबाव बनाने वाले लोगों में न तो मास्क पहना हुआ था और न ही सचिवालय में उचित दूरी का ध्यान रखा। मास्क पहनने और विभागीय सचिव के आदेश पर ही फाइल आगे बढ़ाने की बात कहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। महिला अधिकारी ने मांग की है कि दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
आईपीएच विभाग के सेक्शन ए की सेक्शन अधिकारी नीलम चौहान की शिकायत के अनुसार पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री का पीएसओ बताकर एक व्यक्ति दो लोगों के साथ बिना मास्क लगाए कार्यालय में दाखिल हुआ और करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के एक आवेदन के संबंध में बात करने लगा। नीलम ने जब सुरक्षा कर्मी को मास्क लगाने के लिए बोला तो वह नाराज हो गया। इसके कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री के निजी सचिव कौर सिंह और रमन कुमार ने फोन कर उन्हें दबाव बनाने वालों को संबंधित फाइल दिखाने के लिए कहना शुरू कर दिया।