क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं तथा संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने ली समीक्षा बैठक
सीहोर : संभायुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय संचालक भोपाल संभाग श्री ए.एल.मरावी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की भोपाल संभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती नकी जहां कुरैशी ने संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना, मातृ एवं षिषु मृत्यु की समीक्षा, टीकाकरण का लक्ष्य एवं उपलब्धि, परिवार कल्याण का लक्ष्य एवं उपलब्धि, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम सहित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
कोविड-19 के मद्देनजर जिला एवं ब्लाक स्तर पर गठित रेपिड रिस्पांस टीम, कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थिति एंव व्यवस्थाएं, ट्राइएज सिस्टम, किल कोरोना अभियान की अद्यतन स्थिति समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य एवं उपलब्धि भविष्य की कार्ययोजना पर संभागायुक्त भोपाल संभाग के निर्देषानुसार विस्तार से चर्चा की गई। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की योजनाओं की समीक्षा की जाएं तथा कमियों को दूर किया जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य एवं उपलब्धि को शत प्रतिषत प्राप्त किया जाएं। एनआरसी में लक्ष्य अनुसार निर्धारित बच्चों को भर्ती कर उनका फाॅलोअप लिया जाएं तथा आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर समन्वयय बनाकर कार्य करें।
महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में होने वाली खून की कमी तथा उसे दूर करने के लिए संचालित कार्यकम तथा दी जाने वाली दवाओं की समीक्षा की गई तथा सभी जरूरी दिषा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, सिविल सर्जन डॉ.आनदं शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर उईके, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ जेडी कोरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डॉ.यूके श्रीवास्तव,जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ, महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संचालक श्रीमती गौतमी गोलाईत, टीएस राघवेन्द, बीएमओ, सीडीपीओ, सुपरवाईजर्स सहित स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एव बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।