आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आप नेता गिरफ्तार

आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आप नेता गिरफ्तार
Spread the love

सोशल मीडिया पर आरएसएस नेता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन को लेकर आपत्ति व अपमानजनक पोस्ट डालने वाले आंध्र प्रदेश के आप नेता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर आरएसएस नेता के खिलाफ डाली जा रही अपमानजनक व भद्दी पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर टीम दोनों को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर गुरुवार को दिल्ली लेकर आई। साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुंटूर, आंध्रप्रदेश के एक बड़े आरएसएस नेता व आरएसएस के खिलाफ फेसबुक व ट्विटर पर आपत्तिजनक, अपमानजनक व अश्लील पोस्ट डाली जा रही थीं। आरएसएस नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर करीब 50 पोस्ट डाली गई थीं। उन्होंने मेल कर इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के साइबर सेल से की थी। एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय की देखरेख में इंस्पेक्टर परमिंदर राणा, इंस्पेक्टर मनोज व एसआई विजेंद्र की टीम ने जांच शुरू की। इस टीम ने मछलीपट्टनम, आंध्रप्रदेश से आरिफ पाशा शेख (45) को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ ने वर्ष 2014 में आंध्रप्रदेश विधानसभा का चुनाव आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था, मगर हार कर गया था। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया। आरिफ ने तबलीगी मरकज को लेकर टिप्पणी की थी। उसने पोस्ट डाली थी कि अगर कोई मरकज के बारे में बोलेगा तो भगवान सारी मानवता को जहर देगें। आरएसएस नेता के बारे में गलत शब्द कहे थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!