कोरोना को मात देकर ‘जीवनदान’ देने निकले जवान

कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर साबित हो रही है। कई लोग अपनी इच्छा से अब प्लाज्मा दान कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के एक जवान ने बीते एक महीने में दो बार प्लाज्मा दान कर मरीजों की जान बचाई है। वह दो महीने पहले कोरोना को मात देकर वापस काम पर लौटे हैं। गाजियाबाद निवासी हेड कांस्टेबल विपिन यादव दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात है और 25 अप्रैल को वह संक्रमित हो गए थे। उनका उपचार गाजियाबाद के ईएसआई अस्पताल में हुआ। 15 मई को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। विपिन बताते हैं कि अस्पताल से छुट्टी होने के एक सप्ताह बाद वह ड्यूटी पर लौट आए। उन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा करने का प्रण लिया है।