अमेरिका के नंबर से आ रहे फोन

करीब 35 वर्ष बाद एक बार फिर खालिस्तान के नाम पर देश का माहौल खराब करने का षड्यंत्र रचने का मामले सामने आया है। सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान की मांग के साथ सिख समुदाय के लोगों से हो रहे भेदभाव व उनको भड़काने के लिए अमेरिका के नंबर से फोन किए जा रहे हैं।
इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा सरकार के खिलाफ बगावत के लिए उकसाने के आरोप में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा पुलिस इसका स्थानीय नेटवर्क भी खंगाल रही है, ताकि यहां के सिख समुदायों की भेजी जा रही सूचनाओं को नियंत्रित किया जा सके। एसटीएफ के डीआईजी सतीश बालन ने बताया कि इन संदेशों को रोकने के साथ पूरे मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया समेत मोबाइल पर रहे रिकार्डेड ऑडियो-वीडियो संदेशों को हटवा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गुरुग्राम की तकनीकी विंग के इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि उनके गुप्त सूत्रों से पता चला है कि जीएस पन्नू नामक शख्स रिकॉर्डेड ऑडियो-वीडियो मैसेज के जरिये हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़का रहा है।