एक रुपये में खरीदकर 20 रुपये में बेचते थे नकली नमक

एक रुपये में खरीदकर 20 रुपये में बेचते थे नकली नमक
Spread the love

महानगरों से लेकर गांवों तक के बाजार में नकली सामानों की बिक्री के लिए इतना बड़ा गिरोह काम कर रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। सब्जी और फल से लेकर नमक, चीनी जैसे सामानों तक, आपकी थाली में कौन सी चीज असली है और कौन सी नकली इसका अनुमान लगा पाना मुश्किल है। विश्वसनीय और बड़ी कंपनियों के पैकेट में बिकने वाले नकली सामान आपके शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा रहे होते हैं और आपको इसकी जानकारी भी नहीं होती। ताजा मामला दिल्ली में सामने आया है, जहां पुलिस ने घटिया नकली नमक बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।

बाहरी उत्तरी जिले की डीआईयू सेल ने बवाना इलाके में चल रही घटिया नमक भरने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक दुकानदार और पैकिंग फैक्टरी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 3000 किलोग्राम घटिया नमक, टाटा नमक के 2200 खाली पैकेट और पैकिंग का सामान जब्त किया गया है। इस धंधे का सरगना बताया गया रिंकू फरार है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!