महानिदेशक ने किया अटल टनल का दौरा

महानिदेशक ने किया अटल टनल का दौरा
Spread the love

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल में कार्य अब अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में सीमा सड़क संगठन के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार ने रविवार को टनल का जायजा लिया है। रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरुषोथमन ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक और उनके साथ आए एक अन्य अधिकारी ने अटल टनल के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।

अतिरिक्त महानिदेशक ने स्वयं टनल में मौके पर जाकर कार्यों का जायजा लिया। कार्यस्थल पर पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार ने तकनीकी बारीकियों, संबंधित बाधाओं, समाधान, जल्द कार्य पूर्ण करने से संबंधी चर्चा के साथ उचित निर्देश भी दिए।उन्होंने सुरंग निर्माण कार्य में लगे सभी कामगारों के परिश्रम और कोविड 19 जैसी महामारी के बीच शीघ्रतापूर्वक किए जा रहे सुरंग निर्माण के कार्य की सराहना की। कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए किए उपायों और दिशा-निर्देशों के बारे में भी जाना।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!