हिमाचल : बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सिरमौर जिले में सतोन के समीप भूस्खलन होने से पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे बंद हो गया है। कांगड़ा में सुबह से बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है।
चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छह अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। ऊना सचिवालय बारिश से फिर जलमग्न हो गया है। एएसपी कार्यालय, डीसी कॉलोनी के सरकारी आवासों में पानी जमा हो गया है।