फलों और हरी सब्जियों की नहीं होगी किल्लत

अब मौसमी फल ही नहीं, हरी सब्जियों की किल्लत भी राजधानी में रहने वालों को नहीं होगी। खराब मौसम में भी सब्जियां व फल ताजे मिलेंगे। अब विशेष मालगाड़ी से फल व सब्जियां दिल्ली में पहुंचनी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को दक्षिणी भारत से पहली किसान रेल दिल्ली पहुंची।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से बुधवार को चली किसान रेल 35 किसानों को लेकर शुक्रवार सुबह आजादपुर मंडी के पास स्थित आदर्श नगर स्टेशन पहुंची। किसानों का स्टेशन पर स्वागत किया गया। दक्षिण भारत से टमाटर, केले, संतरे, पपीता, तरबूज और आम से लदी 10 डिब्बों वाली यह मालगाड़ी 2150 किमी की दूरी तय कर पहुंची।उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि दक्षिण भारत से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली यह पहली किसान रेल है। भारतीय रेलवे ने किसानों की उपज को बड़े बाजारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह रेल शुरू की है। किसान रेल यह सुनिश्चित करेगी कि कृषि उपज देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुंच सके।