लिटिल स्टार भौत्तिक को गुजरात सिने मीडिया विशेष सम्मान

लिटिल स्टार भौत्तिक को गुजरात सिने मीडिया विशेष सम्मान
Spread the love

अरुण जोशी कुशलगढ़
मुंबई , अपनी दिलकश कला प्रतिभा के बल पर थोड़े ही समय में पूरे देश दुनिया को दीवाना बना चुके सिने जगत के चहेते बाल कलाकार मास्टर भौत्तिक को गुजरात सिने मीडिया अवार्ड्स 2021 विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।वड़ोदरा में आयोजित भव्य रंगारंग समारोह में लिटिल स्टार को ट्रॉफी प्रदान की गयी।
जी सी ऍम ऐ के प्रमुख अमित भाई पटेल ने बताया की ये हमारा पांचवा संस्करण था। शहर के सिग्मा ओपन एयर थिएटर में आयोजित कार्यक्र्म में विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों के बीच ये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर रहे चाइल्ड आर्टिस्ट भौत्तिक को विशेष सम्मान दिया गया ।भौत्तिक ने कहा की एक कलाकार की कोई जात, धरम, भाषा, वेशभूषा नहीं होता वो अपनी कला से सबका मनोरजन करता है ।
लिटिल स्टार ने कहा की गुजरात सिने इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने से उनको जितनी ख़ुशी हो रही है उससे कही अधिक गौरव महसूस कर रहा हु ।
इस पुरस्कार के बाद मुझे और अधिक मेहनत करनी होगी, ताकि में अन्य भाषा के प्रसंसको के दिलो में भी जगह बना पाऊ ।
भौत्तिक ने कहा की वे हर प्रकार का किरदार करने की कोशिश कर रहे है जल्द ही दर्शक उन्हें बड़े परदे पर देखेंगे।

IMG-20210322-WA0023.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!