18-44 साल के लोगों के लिए कोवाक्सिन की पहली खुराक खत्म, सिर्फ दूसरी के लिए उपलब्धता

दिल्ली में 18-44 साल के लोगों को कोवाक्सिन की पहली डोज पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार ने कोवाक्सिन को लेकर नया आदेश जारी किया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण( डीडीएमए) की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में 18-44 साल के सिर्फ उन्हीं लोगों को ही कोवाक्सिन लगाई जाए जिन्हें जून के महीने में दूसरी डोज लगाई जानी है। पहली डोज लेने के लिए आने वाले लोगों को यह वैक्सीन न लगाई जाए,जो टीकाकरण केंद्र इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने भी एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया था कि कोवाक्सिन की काफी कमी है। लिहाजा इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाए।