जासूसी नेटवर्क के जरिए दुश्मन देशों को भेज रहा था रक्षा से जुड़ी जानकारियां Admin July 15, 2021 Delhi Spread the love Post Views: 223 देश में रहकर ही कुछ लोग जासूसी नेटवर्क के जरिए भारत के रक्षा मामलों से जुड़े संवेदनशील कागजात दुश्मनों को मुहैया करा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स की राजस्थान के पोखरण से गिरफ्तारी की है।