चालान काटने पर भड़का युवक

बिना हेलमेट बाइक सवार ने सिपाही के चेहरे पर ईंट से किया हमला
दिल्ली के हरिनगर इलाके में चालान करने पर एक युवक ने सिपाही के चेहरे पर ईंट मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इलाज करवाने के बाद पुलिस ने सिपाही के बयान पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जनकपुरी सर्किल में कार्यरत सिपाही सतीश कुमार की जेल रोड फतेह नगर तैनाती है। बुधवार शाम वहां जाम लगा हुआ था। सतीश अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैफिक चला रहा था। इसी दौरान डाबड़ी की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सतीश ने बाइक रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक बाइक की रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की। इस दौरान बाइक से एक राहगीर को टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
युवकों के गिरते ही सिपाही वहां पहुंचा और दोनों को दबोच लिया। सिपाही ने बाइक सवारों का बिना हेलमेट का चालान कर दिया। चालान करते ही बाइक चला रहा युवक सिपाही को चालान करने पर उसे धमकी देने लगा और दोनों युवक वहां से चले गए। सिपाही सतीश फिर से ट्रैफिक चलाने लगा।
करीब आधे घंटे के बाद बाइक चला रहा युवक बनियान पहन कर सतीश के पास पहुंचकर उसे धमकाने लगा। जब तक सतीश कुछ समझ पाता युवक ने हाथ में लिए ईंट से उसके चेहरे पर मार दिया। ईंट लगते ही सतीश जोर से चिल्लाया। उसके चेहरे से खून निकलने लगा। पास मौजूद हवलदार दीपक ने उसे किनारे में बिठाया। तब तक हमलावर युवक वहां से फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने सतीश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए और घटना की जानकारी हरिनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सतीश के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।