मेट्रो के 14 स्टेशनों से मिलेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस ई बस

मेट्रो के 14 स्टेशनों से मिलेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस ई बस
Spread the love

मेट्रो यात्रियों को अब गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा। सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस की आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने परिचालन की तैयारी पूरी कर ली है। अंतिम छोर तक के लिए यात्रियों को जल्द ही ई बसों में सफर का मौका मिलेगा।  डीएमआरसी ने 10 रूट पर स्थित 14 मेट्रो स्टेशनों के यात्रियों के लिए इस दिशा में पहल की है। उत्तर और पूर्वी क्लस्टर में दो ऑपरेटर को ई बसों के परिचालन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।   कोरोना काल में मेट्रो फीडर बसों का परिचालन बंद होने के बाद से यात्रियों की मुश्किलें लगातार बनी हुई हैं। डीएमआरसी ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए चरणों में 50 ई बसों के परिचालन की तैयारी पूरी कर ली है। पहले इसे मार्च में शुरू करने की योजना थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से देरी हुई। बसों के संचालन से यात्रियों के लिए मेट्रो का सफर और भी आसान हो जाएगा।

इन रूटों पर चलेंगी बसें 
उत्तरी क्लस्टर में मजलिस पार्क से जगत पुरी, मजलिस पार्क से बुराड़ी गांव, जहांगीरपुरी से भलस्वा, डी ब्लॉक डी, आजादपुर से शालीमार बाग, शालीमार बाग से नेताजी सुभाष प्लेस पर यात्रियों को बस की सुविधा होगी।  पूर्वी क्लस्टर में बसें त्रिलोकपुरी से मयूर विहार फेज-3, मयूर विहार, फेज-1 से मंडावली, आनंद विहार आईएसबीटी से कड़कड़डूमा,  मौजपुर से गोकलपुरी और शास्त्री पार्क से मदर डेयरी के बीच यात्रियों को ई बस की सुविधा होगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!