टीकाकरण में युवा सबसे आगे

अब तक 35 लाख से ज्यादा लगवा चुके हैं पहली डोज
राजधानी में अब तक 93 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। अबतक 35 लाख से ज्यादा युवाओं को पहली डोज लग गई है। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण की संख्या कम हो रही है। विशेषज्ञो का कहना है कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाने की जरूरत है। दिल्ली में 16 जनवरी को पहली वैक्सीन लगाई गई थी। अब तक कुल 93 लाख 67 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 71 लाख 42 हजार को पहली और 22 लाख 25 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। इनमें सबसे अधिक संख्या 18 से 44 वालों की है। इस आयु वर्ग में 34 लाख 60 हजार को पहली और दो लाख 14 हजार को दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके बाद 44 से अधिक उम्र वालों का नंबर है। इनमें 30 लाख को पहली और 15 को दूसरी डोज लग गई है। स्वास्थ्य कर्मचारियों में दो लाख 57 हजार को पहली और एक लाख 98 हजार को दूसरी खुराक लगी है। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों में चार लाख 41 हजार को पहली और 2 लाख 89 हजार को दूसरी डोज लग गई है।
टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत
एम्स के डॉक्टर विक्रम का कहना है संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। कोशिश यह होनी चाहिए की तीसरी लहर से पहले कम से कम 70 फीसदी आबादी को टीका लग जाए।
पांच दिन से लगातार घट रही है टीकाकरण की संख्या
तारीख- वैक्सीन लगी
19 जुलाई 25985
18 11354
17 71,786
16 87,403
15 33,186
जून में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लगी वैक्सीन
26 जून-2,05,170
25-1,66,209
24-1,56,636
23-1,09,655
इतने फीसदी लोगों को लग चुकी है कम से कम एक खुराक
(फीसदी में)
18 से 44- 35
45 से अधिक- 49
स्वास्थ्य कर्मचारियों- 84
अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी- 73