धर्म बदलकर प्यार में धोखा

उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपना धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। असलियत सामने आई तो युवती ने युवक से दूरी बना ली। युवती के खुद से दूर हो जाने पर युवक उसे प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत महिला हेल्पडेस्क पर की तो आरोपी युवक उसकी अश्लील तस्वीरें रिश्तेदारों को भेजने और तेजाब से जलाने की धमकी देने लगा। मामला बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
तहरीर के आधार पर धर्म और नाम बदल कर शारीरिक शोषण करने के मामले में मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक फैयाज मलिक निवासी काजीपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश देनी शुरू कर दी है।