रविवार की ओपीडी से मरीजों को राहत

रविवार की ओपीडी से मरीजों को राहत
Spread the love

मरीजों से भरे रहने वाले अस्पताल आमतौर पर रविवार के दिन खाली ही नजर आते हैं लेकिन इस बार राजधानी के कुछ अस्पतालों में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला। घड़ी में वक्त यही कोई सुबह साढ़े नौ बजे का है और सफदरजंग अस्पताल में छुट्टी के दिन भी ओपीडी सेवा शुरू हुई है। वैसे तो यहां आने वालों को पहले से इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन इमरजेंसी के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड की सलाह पर रोगी ओपीडी तक पहुंचे और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी ओपीडी कार्ड बनवा रहे हैं।

इस बीच हौजखास निवासी महेंद्र प्रताप ने बताया कि बीती रात उनकी आंख में काफी खुजली हो रही थी। सुबह उठकर देखा तो बांयी आंख पर सूजन और लाल हो गई। ग्रीन पॉर्क में ही सुबह नौ बजे उन्होंने एक क्लीनिक पर दिखाया जिन्होंने तत्काल बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी। इसलिए वे सीधे सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे जहां उन्हें रविवार के दिन भी ओपीडी चलने की जानकारी मिली। यहां नेत्ररोग विभाग की ओपीडी में बहुत अधिक भीड़ भी नहीं थी। चिकित्सीय सलाह लेने के बाद जब महेंद्र प्रताप बाहर आकर फिर से मिले तो उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था अब हमेशा के लिए सभी अस्पतालों में कर देनी चाहिए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!