नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका

घाटी में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका दिया है। जम्मू-कश्मीर में नेकां के दो लोकप्रिय नेता देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। देवेंद्र सिंह राणा ने कल ही नेकां से इस्तीफा दिया था। उमर अब्दुल्ला के सलाहकार रहे देवेंद्र नेशनल कांफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष थे।