ट्रकों को राजधानी में सात दिसंबर तक नहीं मिलेगा प्रवेश

प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को सात दिसंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, सीएनजी और ई-ट्रकों को प्रवेश की अनुमति है। साथ ही आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति है।
गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली के अंदर सभी गाड़ियों का प्रवेश बंद नहीं है। मालवाहक ट्रकों का प्रवेश 7 दिसंबर तक बंद रहेगा। सीएनजी-इलेक्ट्रिक ट्रक दिल्ली आ सकते हैं। करीब एक हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। इलेक्ट्रिक और सीएनजी ट्रकों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण 3 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इसका तीसरा चरण 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में 18 दिसंबर तक रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान का तीसरा चरण चलेगा।