ऑनलाइन ठगी के आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

दिल्ली की दक्षिण पूर्वी जिला साइबर सेल ने कानपुर की एक कंपनी से ऑनलाइन ठगी करने वाले पिता पुत्र को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अफ्रीकी मूल का नागरिक है, जिसे बरेली पुलिस अगस्त माह में एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों फिलहाल जेल में हैं।
दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना बरेली और कानपुर पुलिस के दे दी है। जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कस्बा फरीदपुर बरेली यूपी निवासी मेहंदी हसन उर्फ हरपाल सिंह और उसके बेटे बदरपुर दिल्ली निवासी मोहम्मद अरबाज खान के रूप में हुई है।