दो तिहाई आबादी का टीकाकरण पूरा

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण ने दो तिहाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी, कुल आबादी में से एक करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ओमिक्रॉन जैसे वैरिएंट से बचाव के लिए यह सुरक्षा कवच है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम 6 बजे दिल्ली में दोनों खुराक का टीकाकरण पूरा करने वालों की संख्या एक करोड़ पार हुई है। अब तक कुल टीकाकरण 2.46 करोड़ से अधिक हो चुका है। इनमें से 1.46 करोड़ लोग पहली खुराक ले चुके हैं और उनमें से एक करोड़ लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।