दिल्लीपुलिस को हाथ लगी एक और कामयाबी

ब हाउस पर चैटरूम बनाकर समुदाय विशेष की लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक व अश्लील बातें करने के मामले में दिल्ली पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही एक टीम सूचना मिलने पर लखनऊ पहुंची और बिस्मिल्लाह नाम की यूजर आईडी नाम का इस्तेमाल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राहुल कपूर (18) निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस ने अपनी जांच में उसे ट्रेस कर लिया और उसने कबूल किया है कि उसने सलोस नामक एक शख्स के कहने पर क्लब हाउस पर ऑडियो चैटरूम बनाया था। इसके बाद उसने मॉडरेटर की सलोस को ही सौंप दी थी जिससे वह चैटरूम का संचालन करने लगा।
राहुल के पिता लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ में अकाउंटेंट हैं। पुलिस ने राहुल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।