दिल्ली : 24 घंटे में मिले कोरोना के 4483 नए मामले

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कुल 28 मौतें दर्ज की गई हैं। विभाग की ओर से 60532 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 48313 आरटीपीसीआर व 12219 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 1771 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 13657 बिस्तर खाली हैं। कोविड केयर सेंटरों में 127 मरीज भर्ती हैं व 4499 बिस्तर खाली हैं।
राजधानी में बीते दिनों से कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण दर में कमी देखने को मिल रही है। इस बीच शनिवार को 4483 नए मामलों के साथ संक्रमण दर 7.41 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले 8.60 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी। लेकिन, चिंता का विषय यह है कि कोरोना के अन्य मानकों में कमी होने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यह सक्रिय मरीजों से भी अधिक बनी हुई है। हालांकि, राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 8807 लोगों ने कोरोना को मात दी है।