बसपा के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का निधन

बसपा के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का निधन
Spread the love

बसपा ने सुरेश बंसल को 2022 के चुनाव के लिए भी गाजियाबाद का प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनके आईसीयू में एडमिट होने के बाद उनकी जगह पार्टी ने अन्य उम्मीदवार को टिकट दिया।

गाजियाबाद शहर विधानसभा से 2012 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके सुरेश बंसल का शनिवार सुबह को निधन हो गया। वह कोरोना से ग्रस्त थे, इसके बाद वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!