तैयारी पूरी, कल से खुलेगी दिल्ली

कोरोना काल में सोमवार से दिल्ली एक बार फिर खुलने को तैयार है। स्कूल, कॉलेज, जिम व स्पा सेंटर के संचालकों ने अपने-अपने संस्थानों को खोलने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सबसे पहले जोर महीनों से बंद पड़े संस्थानों की साफ-सफाई पर है। शनिवार को हर जगह इसका नजारा भी दिखाई पड़ा। सबकी कोशिश कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जिंदगी वापस पटरी लौटाने की है। अमर
दिल्ली सरकार के सभी उच्च शिक्षण संस्थान सोमवार से नहीं खुलेंगे। इसे लेकर सभी कॉलेजों की ओर से अलग-अलग तारीखें तय है। लेकिन, सप्ताह के अंत तक दिल्ली सरकार के सभी कॉलेजों में चहलकदमी होगी। शनिवार को विभिन्न कॉलेजों ने कक्षाओं से लेकर कैंटीन में सैनिटाइज करने के साथ साफ-सफाई की। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कक्षाओं में अतिरिक्त बेंच भी लगाए गए हैं।
दिल्ली सरकार के अंबेडकर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को दिनभर कक्षाओं का सैनिटाइजेशन किया गया है। साथ ही साफ-सफाई का कार्य भी हुआ है। अगले सप्ताह से विश्वविद्यालय में छात्र आ सकेंगे। वहीं, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी(एनएसयूटी) के एक प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज खोलने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी हो गया है। आदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ शिक्षकों व कॉलेज की संरचना की क्षमता के हिसाब से छात्रों को कॉलेज बुलाने के लिए कहा गया है। इस दौरान प्रत्येक छात्र व स्टॉफ का मास्क लगाना अनिवार्य होगा।