रामगोपाल वर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया गेमचेंजर

बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई निर्देशक एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ जमकर कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म पर सभी लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे हैं। इसी बीच अब मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इन दोनों फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई निर्देशक एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ जमकर कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म पर सभी लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे हैं। इसी बीच अब मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इन दोनों फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस दौरान आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स की शानदार सफलता पर बात करते हुए राम गोपाल ने कहा कि ” मुझे नहीं लगता कि आरआरआर कोई बदलाव ला सकती है। यह एक ऐसी फिल्म है जो बड़े पैमाने पर बनाई गई है। आरआरआर एक ऐसी फिल्म है, जो चार या पांच साल में एक बार आती है। इस तरह की फिल्म बनाने के लिए एक अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले निर्देशक की जरूरत है जैसे कि राजामौली।”