पीएम मोदी ने स्वाधीनता दिवस के भाषण के लिए लोगों से मांगे सुझाव

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के संबंध में लोगों से शुक्रवार को सुझाव मांगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मुझे अपने 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को शामिल करने में खुशी होगी। उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। मोदी ने कहा, आप नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें। लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उनका यह पहला भाषण होगा।