मंत्री शर्मा द्वारा बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में पौध-रोपण

मंत्री शर्मा द्वारा बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में पौध-रोपण
Spread the love

भोपाल । जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में पौध-रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिये जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक अपने घर, मोहल्ले में पौधा लगाये और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे। शर्मा ने भोपाल को हरा-भरा बनाने के लिये लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौध-रोपण का आग्रह किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवाओं, महिलाओं, बच्चों और जन-प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। मंत्री शर्मा ने पंचशील नगर के बुद्ध विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शर्मा ने कॉलोनी में निर्माण कार्यों और साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!